Post by Mukesh Patel ( विकलांग कल्याण समिति एंड दिसेविलिटी नेटवर्क मध्यप्रदेश ) in MP Disability Network whatsapp group

स्वच्छ आदत ,स्वच्छ भारत

हेण्ड वाश विहेवियर चेंज अभियान से
महिलाओं एवं समुदाय का जोड़ाओ
यह कार्यक्रम विकलांग कल्याण समिति के माध्यम व नमन सेवा समिति तथा हिंदुस्तान यूनीलीवर के सहयोग से किया जा रहा है इस अभियान में हम खास कर 45000 हजार परिवार से महिलाओं को जोड़े गे खास कर उन महिलाओं को जिनके बच्चे 0 से 5 साल के है और जो महिलाएं गर्भवती होती है ।
इस अभियान के माध्यम से हम गाँव गाँव जा कर पहले गाँव के सभी महिला पुरषों को बुला कर समुदाय बैठक करते है और बैठक में हम डेमोस्ट्रेशन करते है साथ मे कुछ सामग्री होती है जिससे उन्हें बताते है की हाथों को किन किन अवसरों पर धोना चाहिये और हाथ ना धोने के नुकसान क्या होते है और हाथ धोने के फायदे क्या होते है और कुछ सामग्री उनको भी देते है यह प्रोग्राम 28 दिन का है इस के बाद जो नियमित अवसर पर हाथों को साबुन और पानी से धोयेगे तो हम उन्हें सम्मानित भी करते है । इस अभियान को विकलांग कल्याण समिति, मध्यप्रदेश के आदिवासी छेत्र खंडवा जिला की पंधाना ,छैगांव माखन ब्लॉक में काम कर रही है
जिसके लिए समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार पटेल ने 80 से अधिक वॉलिंटियरो को दो-दो दिन का ट्रेनिग दिया और किट का वितरण किया है ।
यह समिति विकलांग जनो के माध्यम से चल रही है और विकलांगजन ही काम कर रहे है ।

हेंड वाश अभियान से हमारा मेन
उद्देश्य यह है कि समाज मे हाथ धोने की आदत बान जाये जिससे उसे बीमारियआ ना हो और उस के परिवार में भी बीमारी न हो और बीमारियों का एक बड़ा कारण विकलांगता है इस लिए बीमारी कामे गी तो विकलांगता भी कमे गी इस लिए हम गाँव गाँव जागरूकता अभियान चला रहे है समाज की आदत बदल जायगी तो महान पुरुष महात्मा गांधी जी का सपना पूरा होगा और देश केमानिये प्रधानमंत्री महोदय का स्वच्छ भारत अभियान को बल मिलेगा और कामयाबी मिले गी ।
धन्यवाद

मुकेश कुमार पटेल
अध्यक्ष -विकलांग कल्याण समिति, मध्यप्रदेश

Leave a comment