दिव्यांग जनों को वाहन पार्क करने के लिए निशुल्क पार्किंग: – डीआरएम
चक्रधरपुर मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक डीआरएम कार्यालय में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता डीआरएम ने किया एवं संचालन डीसीएम ने किया इस मौके पर रेलवे के सभी अधिकारियों एवं डी यू आर सी सी के मेंबर्स के साथ साथ विधायक गीता कोड़ा ने भी भाग लिया इस मौके पर झारखंड विकलांग मंच के प्रतिनिधि ने दिव्यांग जनों को वाहन पार्किंग की निशुल्क व्यवस्था की मांग की जिस पर डीआरएम साहब ने सहमति जताते हुए कहा कि इसी सप्ताह इसके संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा दिव्यांग जनों के लिए सुगमता के ऊपर रेलवे प्रतिबंध है मंच के प्रतिनिधि ने कहा कि डिसएबल बोगी में ज्यादातर आरपीएफ एवं रेलवे के स्टाफ ही बैठकर जाते हैं इस पर डीआरएम साहब ने कहा कि स्पेशल ड्राइव के माध्यम से चेकिंग तीव्र गति से किया जाएगा और किसी को इस प्रकार से परेशानी होती है तो 182 पर अपना शिकायत दर्ज करवा मौके पर ही फाइन करवा सकते हैं टाटानगर एवं गम्हरिया रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म के हाइट को बढ़ाने के संबंध में डीआरएम साहब ने कहा कि इस पर काम चल रहा है और जल्दी प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी टाटानगर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लिफ्ट शुरू कर दिया गया है एवं दूसरे पर काम जारी है