Latest on Divyang Adhikar Manch Whatsapp group, posted with permission of group admin Ajit Kumar

इस सप्ताह दिव्यांग अधिकार मंच में हम सब “झारखंड राज्य में दिव्यांग जनों को दी जाने वाली सुविधाएं, रियायत, प्रोत्साहन, से संबंधित योजनाओं की स्थिति” “Status of schemes for person with disabilities in the state of Jharkhand” विषय पर चर्चा करेंगे ।।हम सब यह जानने का क्या प्रयास करेंगे कि सभी सामाजिक एवं गरीबी उन्मूलन की योजनाओं में दिव्यांग जनों की स्थिति क्या है, जैसे , पेंशन, छात्रवृत्ति , छात्रावास, विवाह प्रोत्साहन राशि, खाद्य सुरक्षा , मानसिक विकलांगों के लिए होम आदि। इसकी तुलना हम देश के अन्य राज्यों में दी जाने वाली सुविधाओं से करेंगे । ऐसा पाया गया है की देश के कई राज्य सक्रिय रुप से कई योजनाएं चला रहे हैं झारखंड में सरकारी तंत्र की निष्क्रियता और दिव्यांग जनों की जागरूकता को एकजुटता नहीं होने के कारण ऐसे कार्यक्रम को राज्य में नहीं लागू किए जा रहे हैं। अगर हम सबको अन्य राज्यों की तरह झारखंड को भी दिव्यांगों के लिए अनुकूल बनाना है तो एकजुट होकर प्रयास करना होगा। आप सभी से अनुरोध है कि इस विषय में अपनी जानकारी अनुभव व सुझाव यहां पर जरूर शेयर करें ।
आपका अजीत कुमार ग्रुप एडमिन ” दिव्यांग अधिकार मंच ” झारखंड 99052 44057 ग्रुप से जुड़ने के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर DAM लिखकर भेजें

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s