[आज दिनांक 20 फरवरी 2019 को मध्य प्रदेश विकलांग मंच जिला रतलाम में दृष्टिबाधित दिव्यांगों तथा ऐसे दिव्यांग जिनको राइटर की आवश्यकता होती परीक्षा सेंटरों द्वारा कई दिव्यांगों को परीक्षा में न बैठने तथा अतिरिक्त समय नहीं देने पर कृष्ण लीला प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के विरुद्ध मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल महोदय को जिलाधीश महोदय के माध्यम से ज्ञापन दिया गया तथा रतलाम जिले की समस्याओं को लेकर आवेदन दिया गया आवेदन तहसीलदार महोदय श्री गोपाल कृष्ण जी सोनी द्वारा लिया गया उनके द्वारा कहा गया कि आपकी की जो भी समस्याएं हैं कभी भी आप लिखित में लेकर आए है मैं उन समस्याओं का समाधान करने की पूरी कोशिश करूंगा।
सामाजिक न्याय विभाग अधिकारी श्री दिनेश जी वर्मा से भी मुलाकात हुई उनके द्वारा आज कुछ दिव्यांगों को वैशाखी दी गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौरव जी तिवारी से भी विकलांगों की कुछ समस्याओं को लेकर चर्चा हुई जिस पर उनके द्वारा सकारात्मक बात कही गई। उनके द्वारा कहा गया कि आप लोगों को जब भी कोई समस्या हो आप मुझे तुरंत कॉल कीजिए मैं आपकी समस्याओं का समाधान तत्काल करूंगा। बसों में आपको सीट ना मिले, पूरा किराया वसूल किया जाए तो आप मुझे तुरंत कॉल कीजिए
मध्य प्रदेश विकलांग मंच के द्वारा पुलवामा में शहीद सैनिकों को 2 मिनट का मौन कर श्रद्धांजलि दी गई जिला अध्यक्ष राजेश परमार , सचिव किरण पाटीदार ,ईश्वर लाल वर्मा, नियाज़ मंसूरी, लोकेश वाघमारे ,जगदीश मोगिया ,लक्ष्मण निनामा,, किरण गहलोत ,मुकेश पाटीदार ,समरथ चौहान ,भरत लाल ,लाल सिंह आनंदीलाल आदि बड़ी संख्या में दिव्यांग जन मौजूद थे