*दिव्यांगों के खेल में खेल*
स्पेशल ओलंपिक झारखंड चैप्टर में दिव्यांग जनों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर के विशेष दिव्यांग खिलाड़ियों के अभिभावकों का प्रतिनिधिमंडल राज्य निशक्तता आयुक्त से मिलकर 15 वी स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स के लिए चयनित दो मुख-बधिर खिलाड़ी से संबंधित मामले का शिकायत कर कार्रवाई करने का आग्रह किया जिस पर मामले को संज्ञान में लेते हुए आयुक्त ने कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए स्पेशल ओलंपिक झारखंड चैप्टर को पत्र प्रेषित कर दिव्यांग खिलाड़ियों से संबंधित सभी कागजात को जमा करने का निर्देश दिया है प्रतिनिधि मंडल में धीरज मुखर्जी, बैजनाथ शर्मा, एन डी सुब्रमनियन एवं बुधन गोप साथ ही दिव्यांग खिलाडी उमेश थे।
स्पेशल ओलंपिक झारखंड चैप्टर में दिव्यांग जनों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर के विशेष दिव्यांग खिलाड़ियों के अभिभावकों का प्रतिनिधिमंडल पूर्वी सिहंभूम जिले के उपायुक्त से मिलकर 15 वी स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स के लिए चयनित दो मुख-बधिर खिलाड़ी से संबंधित मामले का शिकायत कर कार्रवाई करने का आग्रह किया जिस पर मामले को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में धीरज मुखर्जी, बैजनाथ शर्मा, एन डी सुब्रमनियन, राजकुमार, दीपक कुमार श्रीवास्तव, लखवीन्दर सिंह, पी बाबु राव एवं मौसमी दास थे।