विकलांग अधिकार मंच, बिहार को पटना के रहने वाले देवास, #इंदौर, मध्यप्रदेश में #फंसे #हिमोफिलिया से ग्रसित साथी शिव कुमार जी का फैक्टर चढ़ाने व पटना घर वापसी हेतु मदद मांगी गई। शिव कुमार जी जो कि देवास में बहुत दिनों से एक कंपनी में काम कर रहे थे वह हिमोफिलिया ग्रसित व्यक्ति हैं उन्हें काफी कमजोरी एवं ब्लडिंग ज्यादा होने से उनके अंदर कमजोरी बहुत ज्यादा हो चुकी थी जान पर आ गई थी जिसके कारण वहां अपना आत्मविश्वास कमजोर कर रहे थे। जिसपर मंच की अध्यक्ष कुमारी वैष्णवी व सचिव दीपक कुमार ने दिनांक 30.04.2020 को मध्यप्रदेश विकलांग मंच व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य साथी आनंद मालाकार जी से संपर्क किया। जिसपर #आनंद मालाकार जी ने खबर मिलने के बाद राज्य महासचिव कुमारी #किरण पाटीदार के साथ तुरंत सुबह 8:00 बजे से पहल शुरू की 104 पर फोन लगाने के बाद कार्रवाई शुरू होने से कुछ समय तक कार्रवाई हुई। उसके बाद राज्य आयुक्त निशक्तजन मध्यप्रदेश श्री संदीप रजत जी को आनंद मालाकार जी के द्वारा अवगत कराया गया। जिसमें आयुक्त निशक्तजन के द्वारा कार्रवाई की गई देवास उपसंचालक ने सीएचएमओ देवास एवं उनके द्वारा चर्चा होने पर शिवकुमार जी को दिनांक 2/5/2020 को सुबह 8:00 बजे एंबुलेंस के साथ उन्हें बाणगंगा हॉस्पिटल इंदौर पहुंचाया गया और उन्हें इंजेक्शन ट्रीटमेंट कराने के बाद उन्हें वापस अपने गंतव्य स्थान देवास सुरक्षित पहुंचाया गया।

अब शिव जी को पटना लाने हेतु प्रयास किया जा रहा है।
आपात स्थिति से कई दिनों से परेशान बिहार के साथी को मदद करवाने में इस त्वरित कारवाई हेतु मध्यप्रदेश विकलांग मंच के साथी आनंद मालाकार जी व साथी किरण पाटीदार जी को विकलांग अधिकार मंच, बिहार ने आभार प्रकट किया है।