झारखंड विकलांग मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में विकलांग जनों का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से मिलकर राज्य में विकलांगजनों के स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों पर हो रही समस्याओं से अवगत कराया जो इस प्रकार:-

- जिला के सभी सदर अस्पताल में विकलांगता प्रमाण पत्र बने जो “दिव्यांगता अधिकार अधिनियम 2016” के अनुसार 21 प्रकार की विकलांगता है।
- राज्य के विकलांगजनों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य बीमा कराया जाए जिससे विकलांगजनों का मुफ्त इलाज हो सके।
- रक्त ग्रसित बिमारी से विकलांगजनों जैसे थैलेसीमिया, हीमोफीलिया और सिकल सेल लोगों का निशुल्क जांच, दवा और इलाज की सुविधा सरकार सुनिश्चित करने का योजना बनाएं।
- जिला के प्रत्येक सदर अस्पताल में डे केयर सेंटर बने जिससे थैलेसीमिया से प्रभावित लोग रक्त चढ़ा सके।
इन सब मुद्दों पर मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द इस मुद्दे पर सरकार पहल करेगी और हर व्यक्ति के स्वास्थ्य सुविधा की जिम्मेदारी सुनिश्चित करेंगे और उन्होंने कहा अभी रांची रिम्स में हमने थैलेसीमिया हिमोफीलिया से प्रभावित लोगों के लिए डे केयर सेंटर सुव्यवस्थित ढंग से बनाया है और इसे बढ़ाएगें।
प्रतिनिधि मंडल में शशिकांत पांडे, अमन कुमार और सुचीत आदि शामिल थे