देशव्यापी लॉकडाउन के बीच राज्य के कई दिव्यांग जरूरतमंदों तक सोशल मीडिया ने सहायता पहुंचाने में सशक्त माध्यम के रूप में कार्य किया है। शनिवार को ही ऐसा नजारा देखने मिला जब धनबाद के दिव्यांग निहार रंजन भट्टाचार्य के पास राशन ना मिल पाने से संकट में थे।
फेसबुक पर समस्या बताते हुए झारखंड विकलांग मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह से संपर्क किया एवं अपनी आपबीती को सुनाया |

इसके बाद धनबाद के विकलांग मंच के सक्रिय सदस्य नटवर श्याम मिश्रा के माध्यम से उन्हें एक माह का राशन मुहैया कराया गया |
झारखंड विकलांग मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इसके पूर्व दिव्यांग बंभोली प्रसाद यादव जो ग्राम- लालपुर, पंचायत- नावाडीह, प्रखंड- देवघर, जिला- देवघर के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी जो दोनों पति-पत्नी दिव्यांग है इसके बाद उनके दोस्त समाजसेवी राजेश राय द्वारा उक्त दिव्यांग परिवार को एक महीने का राशन जिसमें चावल, आटा, दाल, आलू, नमक और मसाला सहित उपलब्ध करवाया गया इस नेक काम के लिए झारखंड विकलांग मंच की ओर से समाजसेवी राजेश राय को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया जाता है |

इस प्रकार थैलेसीमिया पीड़ित विकलांग जनों के लिए दवा से संबंधित उपलब्ध कराने की बात सामने आ रही है जिसके सहयोग के लिए मंच के अध्यक्ष अरूण जी प्रयासरत है इसके लिए ट्विटर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री राज्य निशक्तता आयुक्त सतीश चंद्र को भी अवगत कराया गया है और बहुत- जल्द व्यवस्था कराया जाएगा।