9 Disabled couples getting married- Our Unique Marriage-4th edition (4th year of DPO Viklang Adhikar Manch organising this. 09 दिव्यांग जोड़ो का सामूहिक “अनोखा विवाह-4”

9 दिव्यांग जोड़ो का सामूहिक
#अनोखा_विवाह-4#6_दिसम्बर_2019,
पटनाविकलांग अधिकार मंच के द्वारा पिछले 2016 से बिहार में दिव्यांग जोड़ो का सामूहिक विवाह करवाया जा रहा हैं। वर्ष 2016 में जब इसकी शुरुआत की गई तो एक दूसरे दिव्यांगों का परिचय सम्मेलन तथा उनके घर-घर जाकर उन जोड़ो को मिलवाना, फिर शादी हेतु तैयार करवाना इत्यादि शामिल था। इस वर्ष के आयोजन हेतु बहुत आदरणीय महानुभाव आगे आये और उन दिव्यांग जोड़ो को खुशियाँ देने को हर तरह से मदद किया। इस वर्ष हीं हमारे तत्कालीन राज्यपाल श्री रामनाथ कोविंद सर ने भी मुख्य अतिथि बन जोड़ो को आशीर्वाद व आयोजको का हौसला अफजाई किया।
वर्ष 2016 के सफल आयोजन में हमारे आदरणीय दानवीरों व श्री रामनाथ कोविंद सर के आशीर्वाद के बाद मानो यह एक सिलसिलावार लगातार हर साल #अनोखा_विवाह के नाम से चलने वाला पावन कार्य हो गया।खुशी है कि मंच द्वारा लगातार चौथे संस्करण 2019 में भी “9 दिव्यांग जोड़ो के सामूहिक #अनोखा_विवाह-4” का आयोजन दिनांक 06 दिसम्बर 2019 को किया जा रहा है, जो अमीरी-गरीबी, विकलांगता, जाति को अलग रखते हुए एक भव्य वैवाहिक समारोह होगा।
आपके सहयोग से उन 09 दिव्यांग जोड़ो को अत्यधिक उमंग प्राप्त होगा साथ हीं हमे आयोजन में एक नई ऊर्जा मिलेगी।

#प्रवेश_केवल_कार्ड_से*

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s