Lockdown: DPO leaders request government of India to give free foodgrains through PDS for all disabled people. Lockdown में सरकार सभी दिव्यांगजनो को राशन दें

मुख्यमंत्री जी हम दिव्यांगजनों की भी सुनें

मुख्यमंत्री महोदय जी पूर्व में विकलांगअधिकार मंच, बिहार के द्वारा पत्राचार व कई माध्यमो एवं लगातार ट्विटर के माध्यम से अन्य राज्यों के तर्ज पर बिहार में भी दिव्यांगजनो को अनाज देने हेतु हम दिव्यांगजन आपसे मांग करते आ रहे हैं, परंतु आज तक दिव्यांगजनो को अनाज हेतु कोई पहल नही की गई है….

महोदय lockdown व कोरोना जैसे विषम परिस्थिति में वैसे #दिव्यांगजन जो प्रतिदिन कमाकर अपना व अपने परिवार का पेट भरते थे,
#कोई छोटा-मोटा गुमटी दुकान या रोजगार करते थे,

ट्यूशन पढ़ाकर अपना पेट भरते थे,

कोई प्राइवेट काम करते थे…

वैसे सभी दिव्यांगजनों का बहुत बुरा स्थिति है….

महोदय आपने अभी कई योजना व कार्यक्रम चलाया है, आपने सामुदायिक रसोई भी चलाया है परंतु हमारी मजबूरी है कि हम व हमारे परिवार वहाँ प्रतिदिन खाने नही जा सकते……
महोदय कई दिव्यांग साथियों के पास कुछ पेंशन के पैसे थे जिससे वे अपना खर्च चला रहे थे… कुछ आमदनी के पैसे थे उससे खा रहे थे…आदि

महोदय हम दिव्यांगजन आपसे कोई बड़ी चीज नही मांगते हैं बस 2 चीज #आग्रह #पूर्वक #मांगते #हैं आप हमें यह मुहैया कराएंगे तो आदरणीय मुख्यमंत्री जी हम घर मे खुशी पूर्वक अपने परिवार संग #रोटीदाल और #माड़भात तो खा हीं लेंगे…….

हम दिव्यांगजनों की मांग

  1. सरकार के द्वारा 3 महीने की पेंशन की अग्रिम राशि देने का पहल किया गया हैं, परंतु हम दिव्यांगो को पूर्व महीनों के बचे पेंशन भी अभी जारी किया जाए….
  2. #राज्य के सभी दिव्यांगो को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर #राशन_अनाज मुहैया कराया जाए…..

मुख्यमंत्री महोदय हम भींख नही मांग सकते और हम तक कोई पहुंच भी नही पाता है। आपके ये 2 आदेश से हम दिव्यांगजन अधिकार के साथ खुशी पूर्वक सम्मानजनक भोजन कर सकेंगे।

उम्मीद है कि हमारे मुख्यमंत्री व हमारी सरकार तक हम दिव्यांग वर्ग के बातों को पहुंचाने में #सभी_वर्गों का साथ मिलेगा तथा हमारी सरकार इसे जरूर गंभीरता से लेगी

🙏 🙏निवेदक: राज्य के सभी दिव्यांगजन🙏

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s