मुकेश कुमार पटेल को नवाजा मेरठ दिव्यांग रत्न अवार्ड से
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के मुकेश कुमार पटेल को जीवन संदेश ट्रेस्ट ने मेरठ दिव्यांग रत्न अवार्ड से मेरठ के एक सशकीय कॉलेज में हुए कार्यक्रम में समानित किया गया मुकेश लगतार 2010 से मध्यप्रदेश के विभिन जिलों में दिव्यांगजनो की शिक्षा , स्वास्थ, खेल ,रोजगार और दिव्यांगजनो को सरकारी योजनाओं से जोड़ने तथा उन के पुनर्वास के कार्यो पर मिल है मुकेश ने प्रदेश के हजारों दिव्यांगजनो को लाभ दिलाने का कार्य किया है उन्हें उनके चाहने वालो ने बधाई दी और प्रदेश के दिव्यांग को यह अवॉर्ड मिलना गर्भ की बात है
मो
8827611348