Viklang Adhikar Manch (DPO) protest regarding violence against a person with disability in Bihar
पटना सिटी के मंच के सक्रिय सदस्य दिव्यांग राजन कुमार को चौक थाना, पटना सिटी में पदस्थापित सिपाही मुथुन कुमार ने जांच के नाम पर दाहिने कान पर जोड़दार थप्पड़ मार दिया।
राजन मंगलवार को जब घर से खान सर के कोचिंग हेतु पढ़ने जा रहा था तब रास्ते मे मारूफगंज के आस-पास चौक थाना अंतर्गत पहले से खड़ा सिपाही मिथुन कुमार (थाना में जाने पर नाम पता चला) ने जांच करने हेतु तिपहिया स्कूटी रुकवाया।
राजन जब अपने बैशाखी के सहारे नीचे उतरा तो उसने इसकी भी तलासी शुरू कर दी। उसने कोचिंग में देर होने की बात कही तो इतने में सिपाही ने बहुत जोड़ से दाहिने कान पर एक थप्पड़ लगा दिया। राजन को कुछ देर कान सुन्न हो गया, सुनाई देना बंद हो गया और फिर वे सिपाही उसे छोड़ दिया।
राजन नजदीक में जाकर दवा लिया लेकिन तकलीफ बढ़ने पर उसने जब NMCH में दिखाया तो डॉक्टर ने बताया कि आपके कान का झिल्ली फट गया है।
उपरोक्त घटना की जानकारी जब विकलांग अधिकार मंच, बिहार को पता चला तो रविवार को मंच के सचिव दीपक कुमार व संयुक्त सचिव रवि कुमार चौधरी सिपाही पर कार्रवाई हेतु चौक थाना पहुँचे जहां उस सिपाही को भी देखा गया। परंतु जब आवेदन देने थाना प्रभारी के पास गया तो वे आवेदन लेने से इनकार कर दिए। उन्होंनेDM, SSP और DSP को आवेदन देने की बात कही।
मंच के सचिव दीपक कुमार व संयुक्त सचिव रवि चौधरी ने कहा कि उस सिपाही पर कार्रवाई हेतु हमलोग SSP और DM को आवेदन देंगे फिर उचित कार्रवाई नही हुई तो मंच कोर्ट का रास्ता अपनाएगा।